top hindi blogs

बुधवार, 27 अगस्त 2025

819.पासवर्ड

 


मेरी हर फ़ाइल का अलग पासवर्ड है,
हर पासवर्ड मुश्किल है,
बनाते वक़्त सोचा नहीं था
कि ज़रूरी होगा उन्हें याद रखना।
अब मेरी फ़ाइलें महफ़ूज़ हैं,
किसी का डर नहीं है उन्हें,
कोई और तो क्या,
मैं भी नहीं खोल सकता उन्हें।
धीरे-धीरे मैंने जाना है
कि छिपाना ज़रूरी हो सकता है,
पर सारी फ़ाइलें नहीं,
छिपाने की कोशिश में भी
संतुलन ज़रूरी है।
उन फ़ाइलों के पासवर्ड हटाइए,
जिन्हें छिपाना ज़रूरी नहीं है
और जिन्हें छिपाना ज़रूरी है,
उनके पासवर्ड भी ऐसे हों
कि कम-से-कम आप खोल सकें
उन फ़ाइलों को आसानी से।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें