top hindi blogs

रविवार, 18 जून 2023

७१९. नदी

 


बहुत विशाल होती है नदी,

बहुत गहरी,

पर कोई भी उतर जाता है उसमें,

नहीं पहचानती वह 

अपनी ताक़त. 

**

नदी,

तुम ऊपर से शांत हो,

पर नीचे तेज़ है तुम्हारी धार,

कितना अच्छा होता,

जो इसका उल्टा हुआ होता. 

**

नदी,

तुम शांत हो, तो रहो,

पर कुछ ऐसा करो

कि जो तुम्हें देखे

समझ ही न पाए, 

तुम्हें छेड़ा जा सकता है या नहीं. 

**

नदी,

तुम चुपचाप बहना चाहो, बहो,

पर कभी-कभी तुम में 

उफान भी आना चाहिए,

बहुत ज़रूरी है ऐसा होना  

तुम्हारी अस्मिता के लिए. 

7 टिप्‍पणियां:

  1. हर आत्मा ऐसी ही होती है, नदी की तरह जिसे अपनी ताक़त का भी पता नहीं

    जवाब देंहटाएं
  2. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना मंगलवार २० जून २०२३ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. पर्यावरण-संरक्षण का सन्देश देती सुन्दर कविता !
    नदी मैया का जब उसकी सन्तान निरंतर दोहन-शोषण करती है तब उसमें क्रोध का उफ़ान आता है और फिर वह अपनी इस स्वार्थी सन्तान की समृद्धि को, उसके सुख को, अपने साथ बहा ले जाती है.

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहतरीन अभिव्यक्ति सर।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह!!!
    नदी के माध्यम से नारी को प्रेरित करती रचना
    लाजवाब मानवीकरण।

    जवाब देंहटाएं
  6. दी,

    तुम चुपचाप बहना चाहो, बहो,

    पर कभी-कभी तुम में

    उफान भी आना चाहिए,

    बहुत ज़रूरी है यह

    तुम्हारी अस्मिता के लिए.

    जवाब देंहटाएं