top hindi blogs

रविवार, 2 जनवरी 2022

६३२. कोहरा

 


घने कोहरे में हो जाता है

जीवन अस्त-व्यस्त,

भिड़ जाते हैं वाहनों से वाहन,

खड़े  रह जाते हैं विमान,

थम जाती हैं रेलगाड़ियाँ,

चुप हो जाती हैं सड़कें,

देर से लगते हैं दफ़्तर,

गिरे रहते हैं दुकानों के शटर,

यहाँ तक कि पंछी भी 

बंद कर देते हैं चहचहाना. 


जब हाथ को हाथ नहीं सूझता,

चारों ओर सन्नाटा छा जाता है,

मैं अपने अंदर झांकता हूँ.


सोते में सपने देखे जा सकते हैं,

अंदर नहीं उतरा जाता

और जागते हुए इतना शोर होता है 

कि अंदर की आवाज़ सुनाई नहीं देती. 


कोहरा मुझे बहुत पसंद है,

क्योंकि कोहरे में सब कुछ 

साफ़-साफ़ सुनता है,

साफ़-साफ़ दिखता है. 


11 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 04 जनवरी 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (4-1-22) को "शिक्षा का सही अर्थ तो समझना होगा हमें"(चर्चा अंक 4299)पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है..आप की उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी .
    --
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  3. बाहरी तारतम्य जब खत्म होता है तभी शुरू होता है आन्तरिक संवाद...
    बहुत खूब।

    जवाब देंहटाएं
  4. कोहरा मुझे बहुत पसंद है,
    क्योंकि कोहरे में सब कुछ
    साफ़-साफ़ सुनता है,
    साफ़-साफ़ दिखता है.
    कुछ ऐसा ही मेरे साथ होता है पर अंधेरे में!मुझे काला घना अंधेरा बहुत ही पसंद है!
    बेहतरीन सृजन..!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. अन्तर्मन से तादात्म्य का सुन्दर स्वरूप लिए सुन्दर सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  6. दोस्तों आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक स्वस्थ जीवन शैली बहुत कीमती है, लेकिन सफलता और धन की इस दौड़ में स्वस्थ और फिट रहना हमारे लिए लगभग मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन अगर हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखना है तो हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। आइए समझें कि फिटनेस क्या है, स्वस्थ रहने के के सरल उपाय, स्वस्थ शरीर के टिप्स, स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़ी चीजें, शरीर को फिट रखने के लिए क्या करें और क्या न करें। (लॉकडाउन के दौरान फिट और स्वस्थ कैसे रहें )

    जवाब देंहटाएं