top hindi blogs

रविवार, 19 जनवरी 2025

793.धूल



 


धूल मेरे चेहरे पर नहीं, 

मेरे दिमाग़ पर है। 


कोई ऐसी झाड़ू नहीं,

जो झाड़ दे उसे, 

कोई ऐसा पोंछा नहीं, 

जो पोंछ दे उसे, 

पानी उसे धो नहीं सकता, 

हवा उसे उड़ा नहीं सकती। 


धूल जो मुझमें है, 

मुझे ही साफ करनी है, 

यह जहां है, 

कोई पहुँच नहीं सकता वहाँ 

मेरे सिवा,

पर मैं जानता हूँ 

कि वहाँ पहुँच गया, 

तो उसे हटा भी दूँगा,

कोई धूल कितनी भी 

ज़िद्दी क्यों न हो, 

टिक नहीं सकती वह 

दृढ़ निश्चय के सामने।  



4 टिप्‍पणियां:

  1. धूल जो मुझमें है,
    मुझे ही साफ करनी है,
    सुंदर रचना
    वंदन

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत गहन भावपूर्ण अभिव्यक्ति सर।
    सादर।
    ----
    जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना मंगलवार २१ जनवरी २०२५ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. सही कहा संकल्प दृढ हो तो कोई सामने टिक नहीं सकता

    जवाब देंहटाएं