top hindi blogs

शनिवार, 30 सितंबर 2023

७३६.महात्मा

 


इतनी हिंसा,

इतनी नफ़रत,

इतना उन्माद!

बापू,

बहुत खलता है इन दिनों 

तुम्हारा नहीं होना. 

***

बापू,

कैसा लगता है तुम्हें, 

जब तुम देखते हो 

कि हमने तुम्हें याद भी रखा है

और भूल भी गए हैं. 

***

बापू,

तुम्हारे तीनों बन्दर 

सही सलामत हैं,

न बुरा देखते हैं,

न बुरा बोलते हैं,

न बुरा सुनते हैं, 

पर समझ में नहीं आता 

कि तुमसे अलग होकर

वे इतने ख़ुश क्यों हैं? 


13 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" सोमवार 02 अक्टूबर 2023 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर, गांधी, लाल बहादुर जयन्ती की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. गांधी को भुलाने में तो सब आगे हैं और गांधी का नाम भुनाने में सब और भी आगे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  4. बापू के तीन बन्दर खुश हैं. इंसानों को पता भी नहीं कि वे इनकी धरोहर का करें क्या ? और ये भी कि इनकी मृत्यु इनके जीवन की धुरी नहीं थी. इनकी एक भी अच्छी बात हम सीख सकें तो सबका भला हो. अभिनन्दन.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छी रचना सर।
    सादर।
    -----
    जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना मंगलवार ३० जनवरी २०२४ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं