शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

७५७.अब तो उठ

 


बहुत आराम कर लिया, अब तो उठ,

सूरज आसमान में है, अब तो उठ. 


कब तक बैठेगा मायूस होकर,

फ़िसल रहा है जीवन, अब तो उठ. 


शर्म आ रही थी तुझे हाथ फैलाने में,

वह ख़ुद देने आया है, अब तो उठ. 


किसी को नहीं मिलता बार-बार मौक़ा,

हो रही है दस्तक, अब तो उठ. 


सुना नहीं तूने रोना बेक़सूरों का,

इन्तहाँ हो गई है अब, अब तो उठ. 


आसान नहीं ख़ुद से नज़रें मिलाना,

आईना दिखाना है तुझे, अब तो उठ. 


वैसे तो बंद हैं तेरे कान एक अरसे से,

ज़मीर पुकार रहा है, अब तो उठ.  


गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

७५६.ओ मेरे आँगन के नीम

 



ओ मेरे आँगन के नीम,

इस तरह चुपके से ज़मीन पर 

टहनियाँ न गिराया करो,

मुझे लगता है, 

मेरी दहलीज़ पर कोई आया है. 


मेरे दिल की धड़कनें रूककर 

क़दमों की आहट सुनना चाहती हैं,

मेरे कान उस दस्तक का इंतज़ार करते हैं,

जो कभी किसी ने मेरे दरवाज़े पर नहीं दी. 


ओ मेरे आँगन के नीम,

मैं ही क्यों, तुम भी तो अकेले हो,

फ़र्क़ बस इतना है

कि तुम घर के बाहर हो. 


मेरे अकेलेपन, मेरी वेदना को 

तुम नहीं समझोगे, तो कौन समझेगा?

मेरे दोस्त, मेरे हमसफ़र,

इस तरह मेरे अकेलेपन का 

मज़ाक न उड़ाया करो,

मेरे आँगन में चुपके से 

टहनियाँ न गिराया करो.



गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

७५५. काश, कोई मुसीबत टूटे

 


आज फिर यादें टूट के बरसीं,

आज फिर ग़म के अंकुर फूटे. 


कहाँ तक रखते दोस्तों का हिसाब,

बहुत से मिले और बहुत से छूटे. 


यारों, उसे भी कोई सज़ा मुक़र्रर हो,

जो अपना चैन अपने हाथों लूटे.


हमीं में शायद कोई कमी थी वरना,

सारा ज़माना किसी से किसलिए रूठे?


पाँवों तले जिनके हथेली बिछाई,

उन्होंने दिखाए हमें दूर से अँगूठे.


छूट सी गई है अब चैन की आदत,

काश, आज फिर कोई मुसीबत टूटे.