बुधवार, 16 जुलाई 2025

815. आइसक्रीम




आइसक्रीम वाला आता था,

तो आ जाते थे

मोहल्ले के सारे बच्चे,

यह उन दिनों की बात है,

जब फ़्रिज़ नहीं होते थे घरों में,

जब नहीं होती थी आइसक्रीम

सिर्फ़ आइसक्रीम.

++

वह बच्चा, जो रोज़ बेचता है

मोहल्ले में आइसक्रीम ,

अक्सर सोचता है,

अगर वह बेचनेवाला नहीं,

ख़रीदनेवाला होता,

तो वह भी खा सकता था

कभी-कभार कोई आइसक्रीम।

 

12 टिप्‍पणियां:

  1. हम लोगों के लिए तो पाँच रुपये की आइसक्रीम ही सबसे बड़ी आइसक्रीम होती थी आइसक्रीम वाले की आवाज सुनकर ही मुहँ में पानी आ जाता था , दूसरी तरफ कुछ बच्चे ऐसे भी थे जो पाँच - पाँच रुपये कमाने और रोजी की जुगत के लिए अपनी इच्छा को दबा कम उम्र में ही बड़े हो जाया करते थे ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर चिंतन परक सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  3. भावपूर्ण अभिव्यक्ति सर।
    सादर।
    --------
    जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार १८ जुलाई २०२५ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी लिखी यह रचना पाँच लिंक में प्रकाशित की गयी है सर ,कृपया आमंत्रण अपने पेज के कमेंट वाले भाग मे देखे स्पैम में होगी।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  5. बालमन को टटोलती शानदार अभ‍िव्यक्त‍ि

    जवाब देंहटाएं
  6. सुंदर सृजन, आइसक्रीम तब कुछ और भी होती थी, केवलआइसक्रीम नहीं !!
    जो नहीं खा पाते शायद उनके लिए भीआइसक्रीम केवलआइसक्रीम नहीं होती, एक उम्मीद भी होती है

    जवाब देंहटाएं
  7. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  8. सही कहा ..
    जो नहीं मन बस उसे चाहता है..
    सुंदर सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  9. बीते वक़्त की यादें ताज़ा हो गईं ...

    जवाब देंहटाएं