गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

802. पिता की खांसी

 



पिता खाँसते हैं,

तो पूरा मोहल्ला जान जाता है

कि घर में कोई है, 

कोई चोर-उचक्का 

साहस नहीं करता 

घर में घुसने का,

अमेज़ॅनवाला नहीं लौटता 

बिना सामान दिए,

डाकिया नहीं लौटता 

बिना ख़त दिए,

घर में नहीं छाती कभी 

ख़ामोश मुर्दनी। 


पिता सिर्फ पिता नहीं है, 

वे घर का दरवाज़ा हैं,

दरवाज़े के अंदर का कुंडा हैं,

बाहर का ताला हैं। 


पिता दिन में भी खाँसते हैं,

पर रात में ज़्यादा खाँसते हैं,

उन्हें नींद नहीं आती,

पर हम चैन की नींद सोते हैं। 


7 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
  2. सही लिखा है आपने
    सुन्दर अभिव्यक्ति
    #https://shalinikaushikadvocate.blogspot.com/2025/04/1930.html

    जवाब देंहटाएं
  3. पिता अपने होने भर से घर को सुरक्षित रखते हैं, एक साये की तरह साथ निभाते हैं परिवार का, उनकी याद संबल बनेगी जब वे नहीं होंगे

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह! बेहतरीन सृजन ओंकार जी

    जवाब देंहटाएं