रविवार, 28 जुलाई 2024

पत्तों पर अटकी बूँदें- कोरोना की कविताएँ

 

साथियों, 

कोरोना पर लिखी गईं मेरी 51 कविताओं का संकलन ‘पत्तों पर अटकी बूँदें’ अब अमेज़न पर उपलब्ध है. इन कविताओं में सिर्फ़ मेरे अनुभव ही नहीं, आप सभी के अनुभव हैं, क्योंकि कोरोना से कोई अछूता नहीं रहा. लाखों मज़दूरों का अपने गांवों की ओर पलायन, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, श्मशान-घाटों में क़तारें- मैंने हर पहलू को इन कविताओं में समेटने की कोशिश की है. किताब का मूल्य 49 रुपए है. आप इस लिंक पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं. 


https://amzn.in/d/0dTVKR7f


अमेज़न अनलिमिटेड के सदस्यों के लिए यह मुफ़्त उपलब्ध है. 



बुधवार, 24 जुलाई 2024

७७७. तुम याद आती हो

 


तुम याद आती हो,

जैसे आते हैं

लू के मौसम में बादल, 

जैसे आती हैं 

सावन के मौसम में फुहारें,

जैसे वसंत में आती है 

बाग़ों में ख़ुश्बू,

जैसे किसी ठूँठ पर 

बैठती है चिड़िया,

जैसे आता है 

सूखी नदी में पानी. 


तुम याद आती हो,

तो देर तक ठहरती हो, 

जैसे लम्बी उड़ान के बाद 

घोंसले में लौटते हैं परिंदे,

जैसे गहराता है अँधेरा 

सूरज डूबने के बाद. 


तुम याद आती हो,

तो रुक जाते हैं सारे काम,

तुम याद आती हो,

तो ऐसे आती हो,

जैसे आते हैं 

भूकंप के झटके. 



शनिवार, 20 जुलाई 2024

७७६.किताबें

 


किताबें, जिनसे बचपन में 

बड़ी दोस्ती हुआ करती थी मेरी,

अब अजनबी लगती हैं, 

वे तैयार हैं पढ़े जाने के लिए,

मैंने ही अनदेखी की है उनकी. 


इतना मसरूफ़ हूँ मैं दुनियादारी में 

कि उनकी ओर देखता तक नहीं,

जबकि वे अलमारी में बंद 

हर पल मुझे ताकती रहती हैं.


कभी-कभी मैं फ़ुर्सत में होता हूँ, 

पर किताबें नहीं पढता, 

यह मुझे वक़्त की बर्बादी लगता है,

बाक़ी सारे काम बेहतर लगते हैं.  


किताबें कहती हैं, 

तुमने रिश्ता नहीं निभाया,

इतना पास रखकर भी

हमें ख़ुद से इतना दूर रखा, 

कभी हमें पढ़कर तो देखो, 

तुम्हें देने के लिए 

हमारे पास कितना कुछ है.

 


रविवार, 14 जुलाई 2024

७७५. सभी टूटेंगे

 


शादी के मौसम में 

कई लोग जुड़ेंगे,

न जाने जुड़ेंगे या टूटेंगे


कुछ टूटेंगे झटके से 

जैसे टूटता है तिनका,

कुछ टूटेंगे आहिस्ता से,

जैसे टूटते हैं किनारे. 


कुछ अपने आप टूटेंगे,

कुछ टूटेंगे दबाव में,

कुछ आवाज़ के साथ टूटेंगे,

कुछ टूटेंगे चुपचाप. 


कुछ टूट तो जाएंगे,

पर अलग नहीं होंगे,

जैसे पेड़ से चिपकी हो 

अधटूटी टहनी. 


कुछ अलग तो हो जाएंगे,

पर टूटेंगे नहीं,

नए रास्ते खोजेंगे,

नई पगडंडियां बनाएंगे. 


कुछ टूटकर दुबारा जुड़ जाएंगे,

ऐसे कि पता ही न चले 

कि कभी टूटे भी थे, 

कुछ जुड़ तो जाएंगे,

पर एक दरार के साथ,

जो जीवित रखेगी 

फिर से टूटने की संभावना. 


थोड़ा-बहुत सभी टूटेंगे,

पर सबसे ज़्यादा वही टूटेंगे,

जिन्हें देखकर लगेगा 

कि ये कभी नहीं टूटेंगे. 


सोमवार, 8 जुलाई 2024

७७४. वह महिला

 


वह महिला सबसे अलग है,

कुछ कहो, तो आँसू नहीं बहाती,

न ही चुप रहती है,

बहस करती है, 

पलटकर जवाब देती है. 


वह महिला निर्भर नहीं 

किसी पुरुष पर,

उसे नहीं चाहिए 

किसी की मंज़ूरी,

नहीं चाहिए 

किसी का सहारा,

किसी का समर्थन. 


वह पहनती है 

अपनी पसंद की पोशाक,

खाती है अपनी पसंद का खाना,

सुनती है अपनी पसंद के गीत,

जाती है, जहाँ वह जाना चाहे, 

नाचती है जब उसका जी करे,

हँसती है, जब हँसना चाहे,

करती है, जो उसका मन करे. 


वह महिला जानती है, 

वह किसी से कम नहीं,

बहुत ख़तरनाक है वह महिला,

उस पर नज़र रखना ज़रूरी है.