बुधवार, 7 अप्रैल 2021

५५१.शिव से




शिव,

समय आ गया है 

कि तुम गंगा को 

फिर से जटाओं में समेट लो. 


गंगा ही क्यों,

और भी बहुत सी नदियाँ हैं,

जो मर रही हैं,

तुम्हारी जटाओं की 

सुरक्षा चाहती हैं. 


शिव,

सब को पनाह दो,

बचा लो मृतप्राय नदियों को 

और अपनी जटाओं को 

तब तक मत खोलना,

जब तक तुम्हें यक़ीन न हो जाय 

कि तुम्हारी जटाओं से निकलकर 

नदियाँ सुरक्षित रहेंगी. 

9 टिप्‍पणियां:

  1. हम इंसान तो सब बिगाड़ने का ही काम करते । जो प्राप्त है उसे बेदर्दी से इस्तेमाल कर खत्म होने की कगार पर पहुंचा देते । बहुत सही लिखा है ।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह! ओंकार जी सुंदर और सटीक ।

    जवाब देंहटाएं
  3. नदियों को पुनर्जीवित करना होगा वरना एक दिन वे वाकई लुप्त हो जाएंगी शिव की जटाओं में

    जवाब देंहटाएं
  4. सही कहा नदियाँ मरती जा रही हैं

    जवाब देंहटाएं
  5. सूखती,सिसकती, नदियों सुंदरके लिए भावों का अनूठा समर्पण ।

    जवाब देंहटाएं