top hindi blogs

शनिवार, 9 नवंबर 2013

१०३. प्यार

सुनो, मुझे तुमसे कुछ कहना है,
हँसना नहीं,
बस ध्यान से सुनना,
कभी भी, कहीं भी,
किसी कमज़ोर क्षण में भी 
यह मत कहना 
कि तुम्हें मुझसे प्यार है.

अच्छा है
कि तुम्हारे प्यार का एहसास
मुझे अपने आप हो.
कहीं ऐसा न हो 
कि तुम कह दो,
तुम्हें मुझसे प्यार है 
और मुझे कुछ महसूस ही न हो.

लोग जो कहते हैं,
ज़रुरी नहीं 
कि सच ही हो.
हो सकता है, 
उन्हें पता हो 
कि जो वे कह रहे हैं,
दिल रखने के लिए कह रहे हैं.
यह भी हो सकता है,
उन्हें लगता हो 
कि जो वे कह रहे हैं,
वह सच है,
पर वास्तव में वह सच न हो.

इसलिए कहता हूँ,
कभी बहुत दिल करे 
तो भी मत कहना
कि तुम्हें मुझसे प्यार है.
मेरे लिए इतना बहुत है 
कि बिना कुछ कहे-सुने
तुम मुझे महसूस करा दो 
कि तुम्हें मुझसे प्यार है.

7 टिप्‍पणियां:


  1. प्यार के लिये भाव चाहिये,
    सही कहा,प्यार का अहसास करना
    ही काफी है.

    जवाब देंहटाएं
  2. महसूस कराना ही जरूरी है प्यार में कहने न कहने से कुछ नहीं होता ...
    भाव भरी रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरे लिए इतना बहुत है
    कि बिना कुछ कहे-सुने
    तुम मुझे महसूस करा दो
    कि तुम्हें मुझसे प्यार है. nice lines

    जवाब देंहटाएं