top hindi blogs

शनिवार, 24 नवंबर 2018

३३४. पिंजरा


पिंजरे में रहते-रहते 
अब चाह नहीं रही 
कि आज़ाद हो जाऊं,
खुले आसमान में उड़ूँ,
देखूं कि मेरे पंखों में 
जान बची भी है या नहीं।

अब हर वक़्त मुझे 
घेरे रहती है चिंता 
कि हवा जो पिंजरे में आ रही है,
कहीं रुक न जाए,
दाना जो रोज़ मिल रहा है,
कहीं बंद न हो जाए,
मिलता रहे मुझे अनवरत 
बस चोंचभर पानी।

अब छोटा हो गया है
मेरी ख़्वाहिशों का दायरा,
न जाने अब मैं क्या हूँ,
पर पंछी तो बिल्कुल नहीं हूँ.

8 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 24/11/2018 की बुलेटिन, " सब से तेज़ - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. 'नोन-तेल-लकड़ी' की फ़िक्र हममें से बहुतों की उड़ान रोक देती है, पंख क़तर देती है.

    जवाब देंहटाएं
  3. पराधीनता की व्यथा पर हृदयस्पर्शी सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब। ऐसे ही हम भी हैं। बस पैसे आते रहें इसीलिए सहते रहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  5. दर्द या जीने की मजबूरी ...
    पंची शायद बस माध्यम है शब्दों का ...

    जवाब देंहटाएं